दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ
छुईखदान । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग द्वारा शनिवार को साइंस कॉलेज मैदान, रायपुर में राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर छुईखदान के वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह ठाकुर को परिवहन मंत्री केदार कश्यप द्वारा राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा मितान (राजवीर) सम्मान से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग द्वारा यह सम्मान यातायात एवं सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट और अनुकरणीय कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को प्रदान किया जाता है। श्री ठाकुर ने बीते वर्ष खैरागढ़–छुईखदान–गंडई जिले में हुई अनेक सड़क दुर्घटनाओं के दौरान तत्काल मानवीय संवेदना दिखाते हुए घायलों को समय पर अस्पताल पहुँचाकर उनके प्राणों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उनके इस निस्वार्थ सेवा कार्य को राज्य स्तर पर पहचान मिलने से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। श्री ठाकुर को यह सम्मान मिलने पर प्रेस क्लब छुईखदान, जय जगन्नाथ सेवा समिति, राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ (उपसमिति छुईखदान) सहित उनके मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।




