चन्द्रदीप यादव/राजधानी से जनता तक/बलरामपुर रामानुजगंज
जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत ‘‘सारथी दिवस’’ पर 25 वाहन चालक सारथियों को प्रशस्तिपत्र व स्मृतिचिन्ह देकर किया गया सम्मानित, आमजन को दिया गया यातायात जागरूकता के संदेश”
जिले में 37वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित है। राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के इसी कड़ी में दिनांक 24 जनवरी को सारथी दिवस के अवसर पर ‘‘सारथी सम्मान’’ कार्यक्रम के आयोजन के अनुक्रम में विभिन्न विभागों/संस्थाओं द्वारा इस कार्यक्रम के लिये ऐसे वाहन चालक जिनका व्यवहार/आचरण उत्तम हो, यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान न हुआ हो, जिनसे सडक दुर्घटना न हुई हो, वाहन चलाते समय नशा न करते हो, वाहनों का बेहत्तर रखरखाव करते हो, सडक दुर्घटना में घायलों की मदद की हो एवं यातायात नियमों की बेहत्तर जानकारी हो,जिले के कुल 25 सारथीयों का कलेक्टर राजेन्द्र कटारा(भा प्र से), पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर (भा पु से ) एवं जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर द्वारा सारथी दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। तथा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त चालकों के साथ-साथ आम जनों से भी यातायात नियमों को पालन करने तथा सड़क सुरक्षा के लिये अपील किया गया है।
उक्त कार्यक्रम में कलेक्टर बलरामपुर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन एवं अन्य अतिथि गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




