सुकमा में उत्साह के साथ मनाया गया ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’मेधावी छात्राएं नकद पुरस्कार से सम्मानित

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – जिला मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में आज ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं। आयोजन का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता लाना और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था।

 

*मेधावी छात्राओं का ‘नकद राशि’ से सम्मान*

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘मेधावी बिटिया सम्मान’ समारोह रहा। जिले की शैक्षणिक प्रतिभाओं को बढ़ावा देने हेतु गत वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को नकद पुरस्कार और चेक प्रदान किए गए:

* प्रथम स्थान: 5,000 रुपये का चेक।

* द्वितीय स्थान: 3,000 रुपये का चेक।

* तृतीय स्थान: 2,000 रुपये का चेक।

 

*रंगारंग सांस्कृतिक और खेल गतिविधियां*

सभागार में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेटियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बालिकाओं ने रंगोली, मेहंदी, एकल एवं सामूहिक गायन और लोक नृत्य के माध्यम से अपनी कलात्मकता का परिचय दिया। साथ ही, मनोरंजन हेतु आयोजित ‘जलेबी दौड़’ जैसे रोचक खेलों ने कार्यक्रम में उमंग भर दी।

 

*बेटियां समाज का गौरव: सुश्री दीपिका सोरी*

मुख्य अतिथि सुश्री दीपिका सोरी ने अपने संबोधन में कहा कि बेटियां समाज की आधारस्तंभ और गौरव हैं। उन्होंने कहा, “प्रदेश सरकार बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए निरंतर कार्य कर रही है।” उन्होंने मेधावी छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए अन्य बालिकाओं को भी उच्च लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन के प्रतिनिधि, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है