राजधानी से जनता तक रायपुर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के तत्वावधान में आयोजित अंतर-महाविद्यालयीन सॉफ्टबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता का भव्य समापन शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय, अभनपुर में हुआ। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ महाविद्यालय (रायपुर) ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया, जबकि कड़े मुकाबले के बाद यू.टी.डी. रायपुर की टीम उपविजेता रही।
10 महाविद्यालयों के बीच रहा कड़ा संघर्ष
एकदिवसीय इस प्रतियोगिता में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध कुल 10 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। प्रारंभ से ही बेहतर तालमेल और अनुशासन के साथ खेलते हुए शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय की टीम ने फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की।
पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह
समापन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार शुक्ला रहे, जबकि अध्यक्षता डॉ. रामानंद यदु ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा विभाग के खेल समन्वयक डॉ. रूपेंद्र सिंह चौहान तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के वरिष्ठ कोच टी.एन. रेड्डी उपस्थित रहे।
अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. प्रदीप शुक्ला ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को भी सशक्त बनाती हैं।आयोजन में रहा सराहनीय सहयोग प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन सचिव वीरेंद्र जांगड़े की अहम भूमिका रही। क्रीड़ा अधिकारी प्यारेलाल साहू, राजेश तिवारी, तुलाराम मांडले, ललित कुमार एवं मनोज प्रधान ने सक्रिय सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. मंजू ताम्रकार ने किया।
खेल विभाग के अनुसार, प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी अंतर-विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिताओं के लिए किया जा सकता है
Author: Ishwar Naurange
🗞️ दैनिक राजधानी से जनता तक — राजधानी की सत्ता, प्रशासन और नीति-निर्णयों की हर सच्चाई सीधे जनता तक पहुँचाने का संकल्प। जनहित, ज़मीनी मुद्दे, सामाजिक सरोकार और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारी पहचान। ✍️ सच के साथ, जनता के पक्ष में।




