212 बटालियन सीआरपीएफ ने एटापाका में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ मनाई

जिला प्रमुख नवीन दांदडें 

सुकमा – एटापाका, 24 जनवरी 2026/ 212 बटालियन केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा राजकीय जनजातीय कल्याण उच्च प्राथमिक विद्यालय, एटापाका के परिसर में भारत के राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई।

कार्यक्रम का नेतृत्व 212 बटालियन के कमांडेंट श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रामा देवी, श्री अजय प्रताप सिंह (डी/सी), श्री गौरव शर्मा (डी/सी), डॉ. श्याम कुमार नेटावत (एसएमओ) एवं श्री निशांत सूद (ए/सी) सहित अन्य अधिकारी एवं सीआरपीएफ के जवान उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर देशभक्ति के उत्साह के साथ ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया। इस आयोजन ने विद्यालय परिसर को राष्ट्रभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया।

इस अवसर पर कमांडेंट श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता संग्राम में ‘वंदे मातरम्’ के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह गीत देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना का प्रतीक है, जो आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र की प्रगति और सेवा के मार्ग पर निरंतर प्रेरित करता रहेगा।

कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के संदेश और उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है