चन्द्रदीप यादव/राजधानी से जनता तक/बलरामपुर,रामानुजगंज
बलरामपुर :- बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ रेंज अंतर्गत अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठा के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रहीं हैं, यह कार्रवाई डीएफओ आलोक बाजपेयी के निर्देशानुसार एवं एसडीओ रवि शंकर लाल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में की गई।
कार्रवाई के दौरान आज दिनांक 24 जनवरी 2026 को बिट जोका पाठ में वन परिक्षेत्र अधिकारी शंकरगढ़ व स्टॉप के द्वारा अवैध ईट भट्टा पे पाई गई लकड़ी पे कार्यवाही करते हुऐ लकड़ी को परिवहन कर नर्सरी में लाया गया,
आपको बता दे की वन परिक्षेत्र अधिकारी शंकरगढ़ के लगातार अवैध पेड़ कटाई पर कार्यवाही को देखते हुए, वन तस्कर हों या, अवैध ईट भट्टो में लकड़ी उपयोग करने वाले हों सभी में खौफ देखने को मिल रहा हैं, जिससे आने वाले दिनों में वन परिक्षेत्र शंकरगढ़ में अवैध पेड़ो की कटाई पर नियमित अंकुश लगाया जा सकता हैं,
वन परिक्षेत्र अधिकारी शंकरगढ़ ने बताया की यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही हैं,प्रशासन द्वारा वन संपदा के संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है तथा इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, अगर वन संपदा को कोई नुकसान पहुँचाता हैं तो उसके ऊपर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




