चन्द्रदीप यादव/राजधानी से जनता तक/बलरामपुर, रामानुजगंज
बलरामपुर :- बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ रेंज अंतर्गत अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठा के विरुद्ध कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई में डीएफओ आलोक बाजपेयी के स्पष्ट निर्देशानुसार एवं एसडीओ रवि शंकर लाल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में की गई।
कार्रवाई के दौरान संबंधित स्थल का निरीक्षण किया गया, जहाँ यह पाया गया कि ईंट भट्ठा संचालन में वन क्षेत्र से प्राप्त लकड़ी का अवैध रूप से उपयोग किया जा रहा था। जांच उपरांत उक्त लकड़ी को मौके से जब्त कर लिया गया तथा प्रकरण की विधिसम्मत कार्रवाई प्रारंभ की गई।
जप्ती प्रकरण के बारे में वन परिक्षेत्र अधिकारी शंकरगढ़ से बात की गई तो उन्होने बताया की यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही नियमित गश्त एवं सतत निगरानी के क्रम में की गई है। प्रशासन द्वारा वन संपदा के संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है तथा इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




