राजधानी से जनता तक| कोरबा| कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दमहामुड़ा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर गंभीर ध्वजारोहण को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई।
पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उल्टा फहरा दिया गया, जो करीब डेढ़ से दो घंटे तक उसी स्थिति में लगा रहा।

जानकारी के अनुसार सरपंच द्वारा ध्वजारोहण किया गया, लेकिन झंडा पहले से गलत दिशा में लगाया गया था। कार्यक्रम के दौरान मौजूद किसी भी जिम्मेदार कर्मचारी ने इस त्रुटि पर तत्काल ध्यान नहीं दिया। बताया गया कि पंचायत सचिव मौके पर उपस्थित नहीं थे और एक कर्मचारी द्वारा झंडा लगाया गया था।
बाद में गलती सामने आने पर तिरंगे को सही किया गया। इस घटना से राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और प्रशासनिक जिम्मेदारी पर सवाल खड़े हो गए हैं। कोरबा जिले में ऐसे कोई पहला मामला नहीं हैं, पूर्व में भी ऐसे मामले सामने आए थे जब रिसर्सल के दौरान वाहन में तिरंगा उल्टा लगाया गया था।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com




