राजधानी से जनता तक|कोरबा| छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गणतंत्र दिवस के दिन पर कलेक्ट्रेट परिसर में नगर सेवा के एक जवान ने आत्महत्या करने का प्रयास किया, नगरसेना के जवान संतोष पटेल ने अपने शीर्ष अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी हैं, जवान ने सुसाईड नोट लिखते हुए आत्मघाती कदम उठाया हैं।
आत्मघाती कदम उठाने से पहले लिखा नोट
नगर सेना का जवान कुछ दिन पहले से बर्खास्त चल रहा था, उसने तीन पन्नो का लंबा चौड़ा सुसाइड नोट लिखते हुए आत्महत्या की नीयत से विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया, सुसाईड नोट में जवान ने – जिला सेनानी अनुज कुमार एक्का एवं संभागीय सेनानी नरसिंह नेताम पर डराने धमकाने एवं मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया हैं, साथ ही पत्र में नौकरी बहाली के नाम पर शीर्ष अधिकारियों को पैसे देने का भी उल्लेख किया गया है।

नगर सैनिकों में घटना से आक्रोश
जैसे ही अधिकारियों को घटना की जानकारी मिली हड़कंप मच गया जिला प्रशासन के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे, दूसरी तरफ़ पूरे घटना क्रम से नगर सेना के सैनिकों में काफी आक्रोश देखने को मिला जिला अस्पताल परिसर में नगर सेना के जवान बड़ी संख्या में एकत्रित होके अपने शीर्ष अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करने लगे ।

पहले भी जिला सेनानी का जताया गया विरोध
नगर सैनिकों और जिला सेनानी के मध्य चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है दिसंबर माह में भी नगर सेना के जवानों ने जिला सेनानी अनुज कुमार एक्का के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए स्थानांतरण की मांग की थी, मामले में संभागीय सेनानी कोरबा पहुंचे थे और जवानों की समस्या सुनी थीं, ठीक कुछ दिन बाद पुनः जवान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट के विरुद्ध लामबंद हो गए थे।

आवाज उठाने पर द्वेषपूर्ण कार्यवाही करने का लगाया आरोप
नगर सैनिकों ने शीर्ष अधिकारियों पर द्वेष पूर्ण कार्यवाही करने का भी आरोप लगाया उन्होंने कहा कि शिकायतों को रखने पर चुनिंदा लोगों पर कार्यवाही का भय दिखाया जाता हैं, मामले को लेकर सैनिकों ने कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है ।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



