राजधानी से जनता तक |कोरबा। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कोरबा पुलिस द्वारा देश की सेवा में शहीद हुए जवानों की शहादत को नमन करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में थाना बालकोनगर क्षेत्र अंतर्गत शहीद अफजल खान एवं रमाशंकर पांडेय के परिजनों को बालकोनगर पुलिस द्वारा शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने शहीदों के परिजनों का कुशलक्षेम जाना और हर संभव सहयोग व सहायता का भरोसा दिलाया। पुलिस ने कहा कि शहीद जवानों का बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा और उनके परिवारों के साथ विभाग मजबूती से खड़ा है।

उपस्थित अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके अदम्य साहस और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण को नमन किया
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com




