नक्सलवाद के खात्मे का समय आ चुका है : केदार कश्यप
जिला प्रमुख नवीन दांदडें
दंतेवाड़ा – जिले में आयोजित बस्तर पण्डूम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री माननीय श्री केदार कश्यप जी ने कहा कि आज देश की बागडोर दुनिया के सबसे ताकतवर नेता, प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने यह संकल्प लिया है कि देशभर से नक्सलवाद का समूल नाश किया जाएगा और अब वह समय आ चुका है जब यह लक्ष्य साकार होगा। बस्तर अंचल में विकास, शांति और विश्वास की नई इबारत लिखी जा रही है।
मंत्री श्री कश्यप ने बस्तर पण्डूम जैसे सांस्कृतिक आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बस्तर की समृद्ध परंपरा, संस्कृति और जनभावनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि बस्तर अब भय नहीं, बल्कि विकास और उत्सव की पहचान बनेगा।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय कलाकार एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




