प्रेमिका की हत्या कर शव जलाशय में फेंका, आरोपी गिरफ्तार

शादी के दबाव से बचने के लिए रची साजिश; 6 घंटे में पुलिस ने सुलझाया मामला

राजधानी से जनता तक खैरागढ़,  जिले के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हरडुवा जलाशय में 26 जनवरी की दोपहर एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। निकासी गेट के पास पानी में तैरती लाश की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

जलाशय में कुछ दूरी पर तैरते एक कैरी बैग से आधार कार्ड, चप्पल और अस्पताल से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए। दस्तावेजों के आधार पर मृतिका की पहचान रूपा साहू (21 वर्ष), निवासी रामनगर मुक्तिधाम, सुपेला भिलाई, जिला दुर्ग के रूप में हुई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवती के सिर पर किसी कठोर और भारी वस्तु से कई बार वार किए गए थे, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मृत्यु हुई।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रूपा का प्रेम संबंध हरडुवा निवासी आनंद वर्मा से था। रूपा शादी के लिए दबाव बना रही थी, जबकि आरोपी इससे इंकार कर रहा था। जानकारी के अनुसार, तीन-चार महीने पहले भी युवती शादी की बात को लेकर आरोपी के घर गई थी, जहां उसके साथ मारपीट कर भगा दिया गया था।

25 जनवरी को युवती दोबारा शादी की बात करने आरोपी के पास पहुंची। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह युवती से पीछा छुड़ाना चाहता था। उसने रूपा को मोटरसाइकिल पर बैठाकर हरडुवा जलाशय ले गया, जहां पत्थर से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपी ने सबूत छिपाने की कोशिश करते हुए शव को दो गमछों से पत्थर के साथ बांधकर जलाशय में फेंक दिया, ताकि शव बरामद न हो सके। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पत्थर, खून से सने कपड़े और मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को 27 जनवरी 2026 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा महज छह घंटे में किया गया। पुलिस के अनुसार, मामले के शीघ्र खुलासे में एसडीओपी खैरागढ़, साइबर सेल और ठेलकाडीह थाना पुलिस की अहम भूमिका रही। राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने जांच टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Ishwar Naurange
Author: Ishwar Naurange

🗞️ दैनिक राजधानी से जनता तक — राजधानी की सत्ता, प्रशासन और नीति-निर्णयों की हर सच्चाई सीधे जनता तक पहुँचाने का संकल्प। जनहित, ज़मीनी मुद्दे, सामाजिक सरोकार और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारी पहचान। ✍️ सच के साथ, जनता के पक्ष में।