रायपुर। प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजधानी में तीन दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 29 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होगा, जिसमें 15 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।
रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 45 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी। इनमें सोलर ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, टायर, मैन्युफैक्चरिंग, सेवा क्षेत्र, बैंकिंग, बीमा, सेल्स, लॉजिस्टिक्स, फार्मा और कंप्यूटर से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं। कंपनियां अपनी आवश्यकता के अनुसार योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
आयोजन स्थल शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज (जीईसी), सेजबहार, रायपुर निर्धारित किया गया है। मेला प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
इन युवाओं को मिलेगा मौका
रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार अवसर दिए जाएंगे। फ्रेशर्स के साथ-साथ अनुभवी अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं।
जरूरी दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य
अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो), पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना होगा। सभी दस्तावेजों की मूल प्रति तथा स्वप्रमाणित छायाप्रति आवश्यक रहेगी।
ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य है। अभ्यर्थी रोजगार पोर्टल या छत्तीसगढ़ रोजगार एप के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं। पंजीकृत अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र पोर्टल/एप से डाउनलोड कर सकेंगे।
यह रोजगार मेला प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए बेहतर अवसर साबित हो सकता है, जहां एक ही स्थान पर विभिन्न कंपनियों में नौकरी पाने का मौका मिलेगा।
Author: Ishwar Naurange
🗞️ दैनिक राजधानी से जनता तक — राजधानी की सत्ता, प्रशासन और नीति-निर्णयों की हर सच्चाई सीधे जनता तक पहुँचाने का संकल्प। जनहित, ज़मीनी मुद्दे, सामाजिक सरोकार और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारी पहचान। ✍️ सच के साथ, जनता के पक्ष में।




