थाना छुईखदान पुलिस की शराब कोचिया पर लगातार कार्यवाही ।

थाना छुईखदान पुलिस की शराब कोचिया पर लगातार कार्यवाही ।

 

35 पाव अवैध देशी प्लेन शराब के साथ एक एक्टिवा मोटर सायकल जप्त ।

आरोपी अगनू राम देशलहरे को धारा – 34(2) आबकारी एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार
—000—

छुईखदान। माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा. पु. से.) जिला के0सी0जी0 के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया, श्रीमती नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में अवैध शराब बिक्री पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में दिनांक 18/08/23 को मुखबिर से सूचना मिला की अवैध शराब बिक्री हेतु एक व्यक्ति लाल रंग के एक्टिवा मोटर साइकल में काफी मात्रा में शराब लेकर छुईखदान से खैरी की ओर जा रहा है कि सूचना थाना प्रभारी छुईखदान निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर ग्राम बिडोरी एवं कुटेली के मध्य पुलिया के पास घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी अगनु राम देशलहरे पिता दुकालू राम देशलहरे उम्र 45 वर्ष निवासी खैरी थाना छुईखदान को अवैध शराब बिक्री करने हेतु एक्टिवा मोटर साइकल क्रमांक सीजी 08- ए एस 4818 में शराब परिवहन करते पकड़ा गया आरोपी अगनु राम देशलहरे के कब्जे से 35 पाव अवैध देशी प्लेन शराब कुल 06.300 बल्क लीटर शराब कीमती 2800/- रू एवं एक्टिवा मोटर सायकल कीमती 30000/-रू को जप्त किया आरोपी के विरुद्ध थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक -210/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 18/08/2023 को गिरफतार कर आज दिनांक 19/08/2023 को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में प्र.आर. गणपत नायक ,आर. मुनेन्द्र ठाकुर,आर. दिलीप निषाद, आर. विनोद पोर्ते का सराहनीय भुमिका रही ।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज