जिला कार्यालयों का बंटवारा सबकी सहमति से चुनाव के बाद -गिरीश देवांगन खनिज विकाश निगम अध्यक्ष

जिला कार्यालयों का बंटवारा सबकी सहमति से चुनाव के बाद -गिरीश देवांगन खनिज विकाश निगम अध्यक्ष

गंडई-केसीजी जिला वासियों के लिए ज्वलन्त मुद्दा बन चुके जिले के कार्यालयों का बंटवारा ठंडे बस्ते में चला गया है।बता दे कि गंडई के कृषि उपज मंडी में भरोसे का सम्मेलन का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं महिला कांग्रेस कमेटी गंडई के नेतृत्व में किया गया जिसमें विशिष्ठ अतिथि खनिज विकाश निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन थे ।अध्यक्षता विधायक यशोदा वर्मा थी।कार्यक्रम अपने नियत समय से 4 घण्टे विलम्ब में शुरू हुआ ।धोधा चौक से युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहसिन खान के नेतृत्व में आतिशबाजी के साथ बाइक रैली से गिरीश देवांगन का स्वागत करते उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया जहां पर अतिथियो का स्वागत सत्कार के बाद कार्यक्रम को गति दिया गया इस दौरान खनिज विकाश निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने नारे लगवाते कहा कि भुपेश है तो भरोसा है साथ ही कहा की भाजपा 15 साल तक सत्ता में रहकर किसान मजदूरों ,गरीबों का विकास नहीं कर पाया,हमारे सरकार ने  बिजली बिल हाफ योजना का लाभ दिलाया,45 लाख उपभोक्ता परिवारों को छूट का लाभ मिला है, 72 लाख परिवारो का राशन कार्ड बनवाया है, स्वामी आत्मा नंद अंग्रेजी मीडियम स्कुल का संचालन कर लगभग 4 लाख बच्चो को निःशुल्क शिक्षा दे रही है। धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर,अभी तो  15 साल के हिसाब भाजपा के चुकता नही हुआ है अभी तो हिसाब देना बाकी है।हमारी प्रदेश के खान पान तीजा पोला, हरेली, आदिवासी दिवस, शाकम्बरी जयति  जैसे प्रदेश के त्योहार  संस्कृति जो विलुप्त हो रहा था, जिसको  जीवित किया है।  उपचुनाव में आप सभी का आशीर्वाद हमारे  यशोदा बहन को मिला था, वैसे ही भरोसा और रखना है।
कार्यक्रम को रमेश साहू,रूखमणी देवांगन,राजा भवानी सिंह,नीना विनोद ताम्रकार,जिला अध्यक्ष पदम् कोठारी,विधायक यशोदा वर्मा ,पूर्व विधायक गिरवर जंघेल एवम लाल टारकेश्वर शाह खुशरो ने भी सम्बोधित किये।अपने सम्बोधन में पूर्व मंडी अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुशरो ने कहा कि गंडई में जितनी भी सरकारी संस्थाने है वे या तो कांग्रेस की देन है या हमारे पूर्वज की देन है गंडई के विकाश में हमारे परिवार का विशेष योगदान है।साथ ही कहा कि जब जब गंडई में हमने मुख्य अतिथि बुलाया है तब तब गंडई को कोई न कोई शौगात मिली है  जिसमे गंडई में सौगात के तौर पर जिला हास्पिटल मिलना चाहिए जिस पर मंच से भी अतिथियों ने यही मांग किये।कार्यक्रम के अंत मे जब खनिज विकाश निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन से पूछा गया कि जिला में कार्यालयों के वितरण कब तक किया जाएगा तो उनका कहना था कि सामने चुनाव है कार्यालयों का वितरण अभी नही किया जाएगा।पूरे कार्यक्रम के दौरान संजु चंदेल,रूखमणी देवांगन,दिलीप ओगरे,कृष्ना देवांगन,,विनोद ताम्रकार,रमेश साहू ,गुलशन तिवारी,पारतीका महोबिया,मोहसिन खान,भिगेश यादव,आकाश दीप,दशमत जंघेल,कामदेव जंघेल,देवराज किशोर,ममता राजेश पाल,विजय वर्मा,भीखम चंद छाजेड़,लियाकत अली,क्रांति ताम्रकार,रंजीत चंदेल,पूरन मरकाम,आरती यादव,अनुभा चंद्राकर,गोविंद जंघेल,कविता जंघेल  ,विष्णु निषाद,मैनुद्दीन सोलंकी,सन्त कुमार निषद,महादेव वर्मा,गोकुल चंदेल,प्रमोद सिंह ठाकुर,लोचन निषाद,किरण झा,निरंजन धनकर,इजराइल खान,रेणुका हिरवानी,मन्नू नेताम,लता देवांगन,कविता जंघेल,अयूब कुरैशी,श्यामा ठाकुर,नवीन चौबे,मोहिनी दुबे
सुधा चंदेल,दशमत जंघेल,मीरा गुलाब चोपड़ा, साकेत दुबे,हबीब खान,गजेंद्र ठाकरे,अय्यूब कुरैशी,नारायण चतुर्वेदी,शैलेंद्र जायसवाल, पुनेंद्र साहू,आशीष देवांगन, मिथलेश साहू,हेमलता ठाकुर,,मयूरी सिंह,लता प्रजापति,जाबिद खान,अमित टंडन,असरफ सिद्दकी,बाके अग्रवाल,गुलाब चोपड़ा,रामकुमार पटेल,एवम अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे थे।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
August 2023
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!
WhatsApp us
11:21