आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सोनी कर रहे छुईखदान ब्लॉक का दौरा

किसानों द्वारा जितेंद्र सोनी के नेतृत्व में पार्टी को जिताने की शपथ ली
छुईखदान । आम आदमी पार्टी के छुई खदान ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सोनी के द्वारा छुई खदान ब्लॉक के आसपास के सभी गांवों में जा जाकर किसानों से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी की खूबियां गिना रहे हैं एवं सभी किसानों को यह भरोसा दिला रहे हैं कि आम आदमी पार्टी जन हितेषी पार्टी है
पार्टी की दिल्ली और पंजाब में चल रहे योजनाओं से प्रभावित होकर छुईखदान ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सोनी के नेतृत्व में ग्राम बीरूटोला के लोधी समाज के किसानों द्वारा पार्टी को इस बार चुनाव में जिताने के लिए शपथ लिया गया है ।
 
				Author: Rajdhani Se Janta Tak
				 Post Views: 297
			
				 
				 
															




