अभनपुर की जनता को न हो कोई भी तकलीफ रेलवे अधिकारी अंडरब्रिज निर्माण के तत्काल करे बंद–विधायक धनेंद्र साहू –अंडरब्रिज के बनने से बरसात में 3 माह तक लोगों का हो जायेगा आना-जाना बंद

नवापारा राजिम/अभनपुर। अभनपुर सहित आसपास की जनता को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो इसलिए अभनपुर के लोकप्रिय विधायक श्री धनेंद्र साहू ने रेलवे द्वारा बनाये जा रहे अंडरब्रिज निर्माण का विरोध किया है।अभनपुर नगर के बीचो बीच गुजरने वाली रेलवे लाईन मे बन रहे अंडरब्रिज के विरोध मे अभनपुर के नागरिक व आमजनता द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है अभनपुर नगर सहित क्षेत्र के नागरिक उक्त स्थान पर रेल्वे फाटक लगाने की मांग कर रहे है। शुक्रवार नगर मे बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन के लिए एकत्रित हुये थे जिसके समर्थन
मे क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू पहुंचे।श्री साहू रेलवे के उच्च अधिकारियों से बात कर आम जनता के विरोध को देखते हुए काम को तत्काल प्रभाव को रोकने एवं जनता की भावनाओं के अनुरूप रेलवे फाटक बनाने के लिए कहा गया।इस संबंध में नगर वासियों के साथ रेलवे अधिकारियों को बैठक करने कहा गया। अभनपुर नगर के बीचो-बीच गुजरने वाली ट्रेन के लिए अंडर ब्रिज का काम कई महीनो से चल रहा है लेकिन असली स्वरूप नगर वासियों को समझ नहीं आ रहा था गड्ढे की खुदाई के बाद नगर के लोगों ने स्थल की स्थिति को देखते हुए भारी विरोध किया है
बरसात के समय 3 माह तक लोगो का आना जाना बंद हो जायेगा यह अंडरब्रिज ऐसी जगह पर बन रही है जहां अभनपुर मुख्यालय के समस्त शासकीय विभाग का कार्यालय है व मुख्यालय का प्रमुख शासकीय अस्पताल तथा वही पर क्षेत्र की सबसे बड़ी सप्ताहिक बाजार एवं स्कूल, कालेजो के लिए भी यह एक मात्र रास्ता है यह अंडरब्रिज बनने से अभनपुर का अस्तित्व ही खत्म हो जायेगा लोगो को 3 किमी घूमकर इस पार से उस पार जाना पड़ेगा इस अंडरब्रिज का खमियाजा पीढ़ी दर पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा इसलिए किसी भी स्थिती मे यह अंडरब्रिज का निर्माण नही होने दिया जायेगा। इस दौरान उपस्थित सुनील कौशल, जीतङ्कषसग गांधी, सुशील शर्मा, पार्षद बलविंदर गांधी, कचरू भट्टर, रानू राठी, भूपेन्द्र बजाज, मणिकांत अग्रवाल, नीरज गांधी, डिम्पल गुलाटी, राधाकृष्ण टंडन, नीलकमल गिलहरे, इंन्द्रदेव प्रसाद, रिजवान भाटी, जयवर्धन बघेल, राज शर्मा, राकेश बघेल, राहुल सिलवाल आदि लोगो ने कहा कि शासन आमजनता की सुविधा के लिए ही सडक़े व रेल्वे लाईन का निर्माण करता है लेकिन यहां रेल्वे विभाग की घोर लापरवाही के चलते नक्शे व डिजाइन को आमजनता की सुविधा के अनुरूप तैयार नही किया गया रेल्वे विभाग मनमानी करते हुये अपनी सुविधानुसार प्रोजेक्ट बनाया गया है यह कार्य को तत्काल रोका जाये काम नही रोकने की स्थिती में कोई भी अप्रिय स्थिती निर्मित होने पर रेल्वे प्रशासन जिम्मेदार होगा। विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर विधायक धनेंद्र साहू का गोबरा नवापारा सहित अभनपुर की जनता ने आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज