देवदास बंजारे को संगीतमय श्रद्धांजलि देने अमर टापू में उमड़ा जनसैलाब

राजधानी से जनता तक। मुंगेली। महान अंतरराष्ट्रीय कलाकार पंथी नृत्य के जादूगर देवदास बंजारे के स्मृति दिवस पर सतनाम संस्कृति एवं संगीत अकादमी कलाकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष हृदय प्रकाश अनंत के संयोजन में देवदास बंजारे के सुरता,कलाकार सम्मान समारोह का प्रदेश स्तरीय आयोजन अमर टापु धाम में छग संस्कृति विभाग और दुर्गा बघेल मुंगेली के सहयोग से आयोजित हुवा। आयोजन का शुभारंभ, गुरु बाबा अमरदास व देवदास बंजारे को पुष्पांजलि और आरती भजन से हुवा।पंथी के पुरोधा को संगीतमय श्रद्धांजलि देने के लिए पद्म श्री डॉ ऊषा बारले, डॉ अनिल भत पहरी, द्वारिका बर्मन,भगत गुलेरी वीरेंद्र चतुर्वेदी,शशि रंगीला,शिवा जांगड़े,मनोज आडील,श्याम कुटेलिहा, यशवंत सतनामी,रोहित रत्नाकर,गुरुदास मानिकपुरी,पार्वती मंगेशकर,ललिता सोनवानी,शारदा चंदन, धनीराम चांदने,कृष्णा रात्रे दिलीप नवरत्न ,बल्लू राजा,अमित कमल कोशले,यशवंत सतनामी, यशोदा माहेश्वरी,रामकुमारी मधुकर,सहित पूरे प्रदेश भर के असंख्य कलाकारो का रात भर मेला लगा रहा, सभी कलाकारो को मंच में स्थान देने में आयोजन समिति को काफी मशक्कत करनी पड़ी।दोपहर 2बजे से लेकर रात्रि 4बजे तक लगातार 15 घंटे तक संगीतमय कार्यक्रम जारी रहा।

देवदास बंजारे के जीवन और उपलब्धि तथा वर्तमान में उनके प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि के साथ दर्शकों की अपार भीड़ एकत्रित हुए। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कलाकारो को सम्मान पत्र,शील्ड,मेडल से मंच पर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन सुखचंद भास्कर,रोहित रत्नाकर ने किया। आने वाले समय मे इस कार्यक्रम को और ज्यादा भव्य बनाने का संकल्प लिया गया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज