विद्यालयों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने के लिए किया जायेगा योग्य प्रशिक्षक का चयन
02 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन पत्र जमा
राजधानी से जनता तक पंकज गुप्ता बलरामपुर
बलरामपुर :- जिले में संचालित समस्त शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 6वीं से 8वीं तक अध्ययनरत बालिकाओं हेतु रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण सितंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक कुल 90 दिवस का आयोजित किया जाना है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से जुडो, मार्शल आर्ट, कराटे, ताईक्वांडों विधाओं में दक्ष खिलाडियों का चयन जिला स्तर पर किया जाना है।
उक्त प्रशिक्षण देने के लिए एक योग्य प्रशिक्षक का चयन किया जाना है। इच्छुक उम्मीदवार जो उक्त विद्याओं में दक्ष हो वे निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन भरकर कार्यालय समग्र शिक्षा, संयुक्त जिला कार्यालय सेमली मोड़ बलरामपुर-रामानुजगंज में 02 सितंबर 2023 सायं 05 बजे तक जमा कर सकते हैं।
निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। उक्त प्रशिक्षण में महिला प्रशिक्षकों को प्राथमिकता दिया जाएगा। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु 9399298497 में संपर्क कर सकते हैं।