रक्षाबंधन पर्व पर राखी बांधकर उज्जवल भविष्य की कामना किया गया

रक्षाबंधन पर्व पर राखी बांधकर उज्जवल भविष्य की कामना किया गया

 

अधिकारी कर्मचारियों को ईमानदारी और मेहनत के साथ ड्यूटी करने हेतु प्रोत्साहित किया गया

 

संवाददाता लक्ष्मी रजक

 

खैरागढ़। खैरागढ़ शुक्रवार 29 अगस्त को पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा जिला केसीजी के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना गाटापार का भ्रमण किया थाना में उपस्थित जिला बल एवं डीआरजी बल के साथ रक्षाबंधन होने पर उप निरीक्षक जितेंद्र डहरिया एवं डीआरजी बल को राखी बांधकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए

उसके बाद कैम्प भावे मलैदा थाना बकरकटटा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए थाना साले
साल्हेवारा क्षेत्र के अति नक्सल संवेदनशील मतदान केंद्र ग्राम रामपुर चौभर कोपरो लालपुर सरईपतेरा तथा ग्राम पोड़ी के मतदान केंद्रों का तथा चुनाव हेतु आने वाले अर्ध सैनिक बलों के रुकने के स्थानों ग्राम रामपुर आमगांव तथा ग्राम साल्हेवारा के कॉलेज स्कूल का भ्रमणकर निरीक्षण जायजा लिया

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खाण्डे एवं थाना प्रभारी साल्हेवारा उप निरीक्षक रामनरेश यादव को आगामी विधानसभा चुनाव एवं मतदान केंद्र के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था तथा थाना साल्हेवारा क्षेत्र के अंतराज्यीय सीमा में स्थित ग्राम खादी में बने पुलिस चेक पोस्ट का निरीक्षण किया तथा थाना साल्हेवारा में उपस्थित अधिकारी कर्मचारी से मिलकर थाना में आने वाले आगंतुकों संयमित व्यवहार का उनकी समस्या का निराकरण करने निर्देशित किया गया तथा नक्सल प्रभावित थाना के कर्मचारियों को अलर्ट रहते हुए सावधानी बरतने एवं नक्सली सूचना संकलन पर ध्यान देने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है आगामी समय में होने वाले चुनाव को देखतेथाना के सभी अधिकारी कर्मचारियों को ईमानदारी एवं मेहनत के साथ ड्यूटी करने हेतु प्रोत्साहित कर प्रेरित किया गया तथा बाद पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर गेन्दले को रक्षाबंधन पर्व पर राखी बांधकर उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित आशीर्वाद प्रदान किया पुलिस अधीक्षक के आकस्मिक भ्रमण के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे थाना प्रभारी साल्हेवारा उप निरीक्षक रामनरेश यादव डीआरजी प्रभारी उठ निरीक्षक जितेन्द्र डहरिया एवं डीआरजी का बल उपस्थित थए।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज