जेल समीक्षा दिवस के अवसर पर जिला जेल रामानुजगंज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं जेल का किया गया निरीक्षण
राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर
बलरामपुर / रामानुजगंज:- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशन एवं अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान रामानुजगंज जयदीप विजय निमोणकर के मार्गदर्शन में श्रीकांत श्रीवास, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज के द्वारा जेत समीक्षा दिवस के अवसर पर दिनांक 30.08.2023 को जिला जेल रामानुजगंज का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है।
जिला जेल रामानुजगंज भ्रमण में श्रीकांत श्रीवास, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज के द्वारा निरीक्षण के दौरान जेल मे बंदियों की संख्या तथा क्षमता, जेल बिल्डिंग की अवस्था जेल की चिकित्सा व्यवस्था, स्वास्थ्य विज्ञान की स्थिति, बंदियों को प्रदत्त सुविधा, टायलेट की अवस्था, रसोई घर की अवस्था तथा भोजन की गुणवत्ता और खाना बनाने का प्रबंध, मनोरंजन के साधन, सहबंदियों के कपड़े की दशा एवं पीने के पानी की व्यवस्था, ग्रंथालय एवं अन्य सुविधायें जेल में लीगल एड क्लिनिक की व्यवस्था, जैसी बिन्दुओं पर निरीक्षण किया गया साथ ही प्रत्येक बैरक में भ्रमण कर जेल में निरुद्ध बंदियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना एवं निराकरण हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के उपरांत जिला जेल रामानजगंज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त विधिक साक्षरता शिविर में श्रीकांत श्रीवास, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज के द्वारा उपस्थित समस्त बंदियों को संबोधित करते हुये निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह तथा बंदियों के अधिकारो के बारे में विस्तार पूवर्क बताया गया। साथ ही वैसे बंदियों की पड़ताल की गई, जिनका कोर्ट से जमानत हो चुका है परन्तु जमानतदार के अभाव में वह जेल से बाहर नही निकल पा रहे है एवं ऐसे बंदियों की भी जांच की गई जिनके प्रकरणों में कोई अधिवक्ता नियुक्त नही है।