सामरी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनी राम एक्का ने की दावेदारी,,,आप के वरिष्ठ नेता शकील अंसारी को दिया आवेदन…
राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर
बलरामपुर:- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही है।अब प्रदेश के सभी जगहों से चुनावी शोर सुनाई दे रही है। इन चर्चाओं के बीच आम आदमी पार्टी से मनी राम एक्का का नाम सामने आया है। सामरी विधानसभा में आम आदमी पार्टी से टिकट की दावेदारी करने वाले मनी राम एक्का ने आज अपना दावेदारी आवेदन आप के वरिष्ठ नेता शकील अंसारी व बलरामपुर जिलाध्यक्ष इंद्रदेव नाग के नाम जमा किया।
बता दें, मनी राम एक्का वर्तमान में आम आदमी पार्टी के ST विंग के जिला सह सचिव के साथ साथ समाज सेवक भी है। मनी राम एक्का की दावेदारी को लेकर आम जनता से बड़ा समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र में काफी जाने-पहचाने जाते हैं। पढ़े-लिखे होने के कारण सामरी की जनता उन पर अपना भरोसा जाता रही है, इसका परिणाम भी कई जगहों पर देखने को मिलता है।
मनी राम एक्का के दावेदारी आवेदन जमा करने के लिए मीडिया कर्मी, आम जनता सामरी विधानसभा के चारों ओर से आ कर अपना समर्थन दिये।
आम जनता में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि इस बार एक मौका केजरीवाल को दिया जाए, जिस तरह से दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार जनता के हित में काम कर के दिखाई है ठीक उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी की सरकार बनेगी और दिल्ली व पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी के हित में आम आदमी पार्टी काम कर के दिखाएगी।
समर्थक में आए एंजेलूस किंडो, सिरमोन टोप्पो, किशोर कुजूर, मंजुल हक़, आरिफ हुसैन,विकेश टोप्पो, विनेश बेक, सुमित कुमार, अरमान अंसारी, प्रकाश, गौरव बघेल, अनेलुभ किंडो, रुबेन लकड़ा, जैनुल हक़, सोनसाय नागेसिया, पिंगल केरकेट्टा, अगस्तुस बैक व अन्य समर्थक मौजूद रहे।