नारायणपुर पुलिस के तत्वाधान में खेल उत्सव फुटबॉल प्रतियोगिता का नॉकआउट मैच प्रारंभ

राजधानी से जनता तक ।नारायणपुर । गोलू मरकाम  । 5 अनुभाग की विजेता एवं उप विजेता टीमे होंगी सम्मिलित नारायणपुर पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग में नई पहल। नारायणपुर में ‘‘खेल उत्सव’’ फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन।कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में सद्भाव का माहौल स्थापित करना।

पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्कर शर्मा (भा.पु.से.) के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत आम जनता से समन्वय स्थापित कर नारायणपुर पुलिस के तत्वाधान में ‘‘खेल उत्सव’’ 2023 फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आज दिनांक 15.09.2023 को नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित ‘‘खेल उत्सव’’ फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 के जिला स्तरीय नॉकआउट मैच का शुभारंभ कुम्हारपारा नारायणपुर खेल परिसर में हुआ। 5 अनुभाग के अन्तर्गत ग्राम छोटेडोंगर, कोचवाही, सोनपुर, ओरछा, आमगांव, भाटपाल, पालकी, जम्हरी, बावड़ी एवं कोहकामेटा के कुल 10 टीमें भाग लेंगे। नॉकआउट का प्रथम मैच छोटेडोंगर विरूद्ध कोचवाही के मध्य खेला गया। विदित हो कि ‘‘खेल उत्सव’’ फुटबॉल प्रतियोगिता के अन्तर्गत अनुभाग स्तर में दिनांक 01 सितम्बर से कुल 110 टीम के मध्य क्वालिफायर मैंच खेला गया था। नारायणपुर के किसी भी खेल आयोजन में 110 टीमों का सम्मिलित होना एक अभूतपूर्व उपलब्धि रही। उक्त प्रतियोगिता में प्रत्येक अनुभाग से विजेता एवं उपविजेता 2 टीमे शामिल हो रही है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनांक 17.09.2023 को आयोजित किया जायेगा। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले विजेता टीम को ट्राफी के साथ क्रमशः 31,000/- (शब्दों में इक्त्तीस हजार रूपये), 21,000/- (शब्दों में इक्कीस हजार रूपये ) एवं 11,000/- (शब्दों में ग्यारह हजार रूपये ) ईनाम के रूप में दिये जायंेगे। खेल उत्सव का मुख्य उद्देश्य खेल भावना को बढ़ाना तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करना है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!