केजरीवाल जी के महासभा में खैरागढ़ के आप कार्यकर्ता हुए जगदलपुर रवाना

  1. केजरीवाल जी के महासभा में खैरागढ़ के आप कार्यकर्ता हुए जगदलपुर रवाना

 

संवाददाता लक्ष्मी रजक

 

खैरागढ़ । खैरागढ़ में बता दें कि आम आदमी पार्टी के द्वारा छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में महासभा का आयोजन किया गया है महासभा को संबोधित करने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एवम् भगवंत मान जी आ रहे है इस महासभा में सम्मिलित होने खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के जिला अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर सहित जीतेन्द्र सोनी ब्लॉक अध्यक्ष छुईखदान चिंता वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष साल्हेवारा धनराज साहू ब्लॉक अध्यक्ष गंडई दीपक राजपूत जिला युवा अध्यक्ष डॉ विष्णु वर्मा पिंटू झरिया चुनु गिरवर जंघेल भुवन मेरावी अश्वनी जंघेल नेतृत्व में समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रवाना हो चुके है ।