जिपं प्रतिनिधि विजय वर्मा ने किया विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये 39.10 लाख रुपये का भूमिपूजन

जिपं प्रतिनिधि विजय वर्मा ने किया विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये 39.10 लाख रुपये का भूमिपूजन

 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ

 

छुईखदान – जिला पंचायत सदस्य निर्मला वर्मा की प्रतिनिधि विजय वर्मा ने 39 लाख 10 हजार रुपये की निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया खैरागढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम झुरानदी में पूर्व माध्यमिक शाला भवन के लिए 15.70 लाख ,यात्री प्रतिछालय झुरानदी 3.00लाख,कोटरीछापर में प्राथमिक शाला भवन 11.20लाख ,सी.सी.सड़क निर्माण 4.00लाख,झुरानदी में नाली निर्माण 2.00लाख,गौठान में तार फिनसिंग के लिए 2.00लाख,हायर सेकंडरी में आरओ 60 हजार,पूर्व माध्यमिक शाला में आरओ 60 हजार की स्वीकृति जिला पंचायत सदस्य निर्मला विजय वर्मा की अनुसंशा पर होने पर भूमिपूजन किया गया विजय वर्मा की मुख्य अतिथि में कार्यक्रम सम्पन हुआ जिसमें जनपद सदस्य पुष्पा कोसन कोसरे द्वारा 2.80लाख की सी.सी.सड़क के लिए स्वीकृति किया गया सभी कार्यो की भूमिपूजन बीते दिनों किया गया कार्यक्रम में सरपंच पंचकुवर,सरपंच सूर्या कांत वैष्णव, शिवा, चिंता राम,भवानी राम,ईश्वरी राम,रामजी यादव,सुमेरी,नाशिक, पवन राम एवं काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज