मालीडीपा वार्ड न. 48 मे रही गणेश उत्सव की धुम धूमधाम से की गई गणपति बप्पा की बिदाई

राजधानी से जनता तक । रायगढ़ / मालीडीपा वार्ड न. 48 मे माली डीपा युवा क्लब के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति श्री गणेश उत्सव का कार्यक्रम में बड़े ही धुमधाम से मनाया गया युवा क्लब के द्वारा भव्य पंडाल बनवाया गया व पंडाल के अंदर कोलकाता फूल फ्लावर डेकोरेशन से जोरदार डेकोरेट कराया गया और लाईट की आकर्षक साज सज्जा कराई गई गणेश भगवान की आकर्षक मूर्ति की स्थापना पंडाल में हुई फिर प्रथम दिन वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पंडित आकाश मिश्रा के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई पंडाल में मूर्ति स्थापना के बाद पंडित आकाश मिश्रा के द्वारा 5 दिनों तक सुबह शाम बाबा की आरती कराई गई.

प्रथम दिन से 5 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव मे दूसरे दिन युवा क्लब माली दीपा की तरफ से बाबा के दरबार में खिचड़ी का वितरण किया गया तीसरे दिन खीर का वितरण कराया गया व रात्रि की भजन सांध्या आयोजन कराया गया जिसमे वाद्य यंत्रों पर होने वाले भजनों में भक्त काफी देर तक आनंद मग्न रहे।जिसमें बड़ी संख्या मे भजन प्रेमी उपस्थित रहे. चौथे दिन महाभंडारा का आयोजन जिसमें महा भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने के लिए आस पास के व दूर दराज, अगल बगल के वार्ड वासियो ने बड़ी संख्या में पंडाल के अंदर बैठकर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया व रात्रि को डांस कार्यक्रम कराया गया जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चो के अपने नृत्य से दर्शको का मन मोह लिए व बच्चो ने नृत्य मंच पर प्रदर्शित कर धूम मचा दी। इस डांस कार्यक्रम में 20 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया सभी डांस प्रतियोगियों को मालीडीपा युवा क्लब की ओर से मेडल व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया व माली दीपा युवा क्लब के सभी सदस्यों स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया इस कार्यक्रम देखने के लिए तमाम दर्शक देर रात तक बड़ी संख्या मौजूद रहे।

पांचवें दिन पंडित आकाश मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्रो के साथ हवन पूजन की गया हवन पूजन के बाद माली डीपा युवा क्लब से सक्रिय सदस्यो मे से एक अभिकांत यादव व लक्की साहू के द्वारा ट्रैक्टर को बैलून से सजाया गया फिर धुम धाम से पुरे वार्ड मे डी. जे. मे भक्ति गानो पर युवा क्लब के सदस्यों के द्वारा डांस कर पुरे वार्ड मे भ्रमण कर विजयपुर तालाब विसर्जन के लिए रवाना हुई इस कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे महिलाओ की उपस्थिति रही सभी महिलाओ व बच्चो मे हर्ष का माहौल के साथ विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की विदाई की गई.

इस कार्यक्रम के भव्य आयोजन में मुख्य रूप से मालीडिपा युवा क्लब के युवा अध्यक्ष दिलाम्बर साहू युवा कोषाध्यक्ष रोहित मेहानी, उपाध्यक्ष आशीष यादव

व क्लब के सक्रिय सदस्य सोमू साहू , लक्कीसाहू , श्याम यादव ,मनीष सिदार ,सिद्धू शुक्ला ,अभीकान्त यादव , ऋषभ ,देवेश ,मितेश.लालू,अंशु यादव व अन्य सभी सक्रिय सदस्यों के मुख्य भूमिका रही.

क्या कहते हैं युवा क्लब के कोषाध्यक्ष रोहित मेहानी

आप लोग अपना कीमती समय निकालकर हमारे इस कार्यक्रम में आए और हमारे इस कार्यक्रम को सफल बनाएं इसके लिए आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद भविष्य में हमें इसी तरह का सहयोग और प्यार आपसे मिलता रहे इसी शुभकामनाओं के साथ हम आपका दिल से आभार व्यक्त करते हैं और ऐसा सफल आयोजन हमेशा आप लोगों के सहयोग से होता रहे।

क्या कहते है क्लब के युवा अध्यक्ष दिलाम्बर साहू

आप लोग मेरे जीवन की इस खास दिन में आकर इस कार्यक्रम में आपने अपनी उपस्थिति दर्ज कराये इसके लिए आपका तहे दिल से मैं आभार व्यक्त करता हूं।

क्या कहते है युवा क्लब के सक्रिय सदस्य अभिकांत यादव

आपका यहां आना हमारे लिए बहुत मायने रखता है आप अपने कीमती समय को निकालकर अपना कीमती वक्त होने के बावजूद भी आप हमारे इस कार्यक्रम का हिस्सा बने इसके लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद।

क्या कहते क्लब के पंडित श्री आकाश मिश्राजी

इस शुभ अवसर पर आप लोगो ने मुझे यहां पूजा के लिए आंमत्रित किया और इस कार्यक्रम के दौरान आप सभी के द्वारा दिया गया प्यार स्नेह आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद ऐसा ही स्नेह भविष्य में हमें आपसे मिलता रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज