क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि महाराज ने बुनकर समाज के सामुदायिक भवन का किया भूमि पूजन
राजधानी से जनता तक/चंद्रदीप यादव/कुसमी/बलरामपुर
कुसमी:- क्षेत्रीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने पूर्व में घोषणा किए हुए समाज के महत्वपूर्ण अंग चिक/चिकवा( बुनकर )समाज के उत्थान हेतु सामुदायिक भवन का मंत्र उच्चारण के साथ भूमि पूजन किया जिसमें बुनकर समाज के काफी लोग उपस्थित रहे एवं सभी ने विधायक चिंतामणि महाराज को धन्यवाद ज्ञापित किया, जानकारी हेतु बता दे की क्षेत्रीय विधायक के द्वारा पूर्व में भी उरांव समाज के लिए कंवर समाज के लिए पांडो समाज के लिए नगेसिया समाज के लिए पहाड़ी कोरवा समाज इन सब के उत्थान के लिए सामुदायिक भवन बनवाने हेतु पहल किया है।
इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि विकासखंड में दूर-दूर गांव से लोग आते हैं उनके रहने और रुकने के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए कई ऐसे कार्य होते हैं जो एक दिन में संपन्न नहीं हो पाते हैं इसलिए सामुदायिक भवन की बहुत आवश्यकता है इसके पूर्व में भी धर्ममंडा के पास घासी – घासिया समाज उत्थान हेतु सामुदायिक भवन एवं कार्य हैं जो क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि महाराज के पहल से पूर्ण किया जा चुका है।