राजधानी से जनता तक । लैलूंगा । धर्मेन्द्र महन्त ।लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरडेगा का मामला जहां सरकार की महत्वकांक्षी योजना गौठान का कार्य वन विभाग लैलूंगा द्वारा किया जा रहा था जिसमें क्षेत्र के कई मजदूर कड़ी धूप में अपना पसीना बहा कर मजदूरी का कार्य किए थे जिसको वन विभाग लैलूंगा के कर्मचारी केशव सिदार द्वारा कराया गया था लेकिन लगभग 2 वर्ष बीत चुका अभी तक उन गरीब मजदूरों को उनकी मेहनत और खून पसीने की कमाई अभी तक नहीं मिली है,उक्त मामले में मजदूरों से पूछने पर बताया गया कि हमने इतनी कड़ी धूप में वहां कार्य किया है लेकिन हमें हमारी मजदूरी आज तक नहीं मिली,उन मजदूरों ने ये भी बताया कि इस मामले को लेकर हमने वहां कार्यरत वनकर्मी केशव सिदार को कई बार हमारी मजदूरी राशि की भुगतान के लिए बोला लेकिन वनकर्मी केशव सिदार द्वारा हर बार कोई न कोई बहाना बना कर उनको गुमराह कर दिया जाता था,ग्रामीणों एवं मजदूरों का इस कार्य में यह भी कहा गया कि कार्य में फर्जीवाड़ा भी किया गया है जिसमें कई ऐसे लोगों का नाम हाजरी रजिस्टर में चढ़ा दिया गया है जो कभी कार्य किए ही नहीं हैं।उक्त मामले की सूचना संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी को दे दिया गया है देखना यह है कि इन गरीब मजदूरों को उनकी मेहनत की कमाई मिलेगी या संबंधित उच्च अधिकारी भी गरीब मजदूरों की दयनीय स्तिथि को देखकर भी अनदेखा कर देंगे।।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



