कपड़ा दुकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही

राजधानी से जनता तक । शिवरीनारायण । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी भागवत प्रसाद थवाईत उम्र 32 वर्ष निवासी शिवरीनारायण का दिनांक 27.09.23 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका बाम्बे मार्केट में कलकत्ता होजरी कपड़ा दुकान है। दिनांक 26.09.2023 को रात करीब 09:00 बजे दुकान बंद कर सभी कर्मचारियों के साथ घर चला गया था और दिनांक 27.09.2023 के सुबह 07:00 बजे कर्मचारी जितेंद्र यादव एवं राजकुमार उर्फ राजू चौहान के साथ आकर दुकान खोला और अंदर जाकर देखा तो दुकान के दाहिने कोने के कुछ कपड़े बिखरे पड़े थे। चोरी होने की आशंका पर दीवाल छत तरफ देखा तो रेख के पीछे दुकान के टीन का शेड उखाड़ दिखा। दुकान में बांये तरफ कुछ रेडीमेड कपड़ों के डब्बे भी गिरे बिखरे थे। देखने एवं चेक करने पर पता चला कि साफ्ट साड़ी विभिन्न रंग के एक बंडल (20 नग) कीमती 18000/-रु., 03 नग कार्टन के चेक शर्ट, 02 नग जींस पैंट नीले रंग का कीमती 4000/-रु., कुल कीमती 22000/-रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है की सूचना पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 417/23 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।विवेचना दौरान संदेही राधेश्याम सिदार उर्फ मुन्ना पिता संतोष सिदार उम्र 19 वर्ष सा० खरौद को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किए तथा उसके मेमोरेण्डम कथन के तहत चोरी किये गये मशरूका 20 नग विभिन्न रंगो के साड़ी, 02 नग नीला जीन्स पेंट, 03 नग चेक शर्ट जुमला कीमती 22,000/₹ को बरामद किया जाकर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है।आरोपी राधेश्याम सिदार उर्फ मुन्ना सिदार उम्र 19 वर्ष निवासी खरौद थाना शिवरीनारायण के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत दिनांक 28.09.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक दुवेदी थाना प्रभारी एवम थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!