शिक्षक राष्ट्र का समर्पित सेवक होते है – डॉ कुंज किशोर प्राचार्य
राजधानी से जनता तक। पामगढ़। महात्मा ज्योतिबा राव फुले उत्कृष्ट हिन्दी विधालय डोंगाकोह रोद में पदस्थ श्री पदुमन लाल वर्मा वरिष्ठ व्याख्यता के सेवानिवृत्ति के अवसर पर प्राचार्य,स्टाफ,एवम् विद्यार्थियों ने मिलकर भव्य स्वागत करते हुए विदाई समारोह आयोजित कर वर्मा सर जी को भावभीनी विदाई/सम्मान स्वरूप संस्था की ओर से शॉल श्रीफल,कलम,डायरी,एवम् फोटोफ्रेम उपहार स्वरूप सप्रेम भेंट किया गया। साथ ही उनके परम सहयोगी मित्र श्री जी एन रायसर सर जी द्वारा एक जैकेट प्रदान किया गया। प्राचार्य डॉ कुंज किशोर ने भी अपने परिवार की ओर से दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं देते हुए एक शॉल श्रीफल पैंट शर्ट का वस्त्र के साथ सत्य मेव जयते थीम वाला स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया और आशीर्वाद लिए। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा भी उपहार भेट कर सम्मान किए एवम् उनके अध्यापन को बहुत याद किए।इस गरिमा मय कार्यक्रम में अमित टैगोर , मालिक राम खरे रीना तिवारी ने मधुर गीत भी गाए। प्राचार्य डॉ कुंज किशोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि,वर्मा सर की के उत्तम समय प्रबंधन शांत स्वभाव ,सहज ,सरल व्यक्तित्व को पूरे स्टाफ के साथ हमे अनुकरण करना चाहिए।संचालन वीरेन्द्र देवांगन ने किया एवम गोपाल चौबे हिमांचल साहू रत्ना साहू मधुकिरण सभी ने अपने अंदाज में अपनी विचार व्यक्त किए।पूरा विधालय परिवार प्राचार्य के नेतृत्व में श्री वर्मा सर जी को उनके पैतृक निवास कोनार गढ़ तक पूरे सम्मान के साथ छोड़ने गए जो प्रेम विश्वास सहयोग का एक जीता जागता मिशाल परलक्षित हुआ बहुत गर्व की बात यह की पामगढ़ विकास खण्ड के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ की सेवानिवृत्ति के दिन ही सभी क्लेम सेटलमेंट करके पी पी ए जारी कर दिया गया जिसमे आर एस पैकरा एवम योगी बाबू साशहा का महत्व पूर्ण योगदान रहा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है