थाना प्रभारी ने ली , डी जे संघ की बैठक 

राजधानी से जनता तक । पवन तिवारी । कबीरधाम

दिया ध्वनि संबंधी कानून की जानकारी

सत्येन्द्र बडघरे कवर्धा – इन दिनों अंचल में डी जे के चलते अनेकों अपराधिक मामले सामने आ रहे हैं डी जे संचालक देर रात तक डी जे बजाते हुए नजर आते हैं जिस कारण अपराधिक मानसिकता के लोग अनेकों अपराध भी कर रहे हैं इन्हीं सब कारणों को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन ने डी जे संचालकों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है।

किसी कड़ी में आज कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देश पर थाना पिपरिया के प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों से दर्जनों डी जे संचालक संघ के सदस्यों व पदाधिकारियों को थाना परिसर क्षेत्र में बुलाकर बैठक की और शासन द्वारा दिए गए आदेश तथा नियमावली के बारे में बताया तथा रात 10 बजे के बाद डी जे नही बजाने को कहा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर आपको कही किसी भी कार्यक्रम मे साउंड सिस्टम लगाना है तो शासन प्रशासन से अनुमति लेनी होगी उन्होंने आगे कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने वाला है और ऐसे में कोई भी व्यक्ति अगर नियम के विरुद्ध कार्य किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

वही डी जे संचालको ने भी थाना प्रभारी के बात का समर्थन करते हुए कहा कि हमारा संघ नियमों का पूरी तरह से पालन करेगा तथा अगर कोई भी रात 10 बजे के बाद डी जे नही बजाएंगे साथ ही जानकारी देने के लिए डी जे संचालक संघ ने पिपरिया थाना प्रभारी व समस्त स्टाफ को धन्यवाद भी दिया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!