राजधानी से जनता तक बरमकेला:– विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति रुचि जागृत करने व विषय वस्तु के प्रति समझ विकसित करने के लिए गृह कार्य एवं नोटबुक की नियमित जांच से विद्यार्थी लगन के साथ अध्ययन कर रहे है। वहीं शिक्षक द्वारा अपने विषय के प्रति समझ विकसित करने के लिए विद्यार्थियों की फेयर कॉपी की नियमित जांच की जा रही है एवं नहीं बनाने वालों को नोटबुक की उपादेता व महत्व बताते हुए प्रत्येक को सही समय पर नोटबुक पूरा करने की हिदायत दी जा रही है।विकासखंड बरमकेला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया के व्याख्याता समय लाल काठे ने अर्थशास्त्र विषय की नियमित जांच कर विद्यार्थियों में विषय के प्रति रुचि व प्रेरणा जागृत कर रहे हैं साथ ही नवाचार के रूप में कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक देकर उसे विद्यार्थियों को व्याख्या करने के लिए कहा जाता है। भूतपूर्व छात्र कार्तिक साहा– काठे सर द्वारा टॉपिक देकर उसका व्याख्यान करने हेतु दिया जाता था। इससे मुझमें बोलने की जो झिझक था वह दूर हुआ एवं व्याख्यान करने की क्षमता में वृद्धि हुआ। भूतपूर्व छात्र अभिषेक साहू:– समय लाल काठे सर नवाचार कार्यक्रम द्वारा, मुझे बार-बार कक्षा में सामने आकर बोलने का मौका मिलता था ,इससे मेरे विषय वस्तु और कंठस्थ होते थे एवं समझ विकसित होता था। वर्तमान छात्र ओम साहा:– काठे सर द्वारा टॉपिक देकर उसके विस्तार करने को कहा जा रहा है ।इससे विषय वस्तु कंठस्थ हो रहा है एवं मेरा झिझक दूर हो रहा है। वर्तमान छात्र नरसिंह राणा:– मैं पहले सामने आकर बोल नहीं पता था, हाथ-पैर हिलने लगता था पर अब बोलने में कोई डर नहीं लगता है।। भूतपूर्व छात्र अविनाश त्रिपाठी:–काठे सर द्वारा बार-बार पाठय वस्तु देने एवं उसकी व्याख्या करने के लिए प्रेरित करने के कारण मैं पूरे विद्यालय में टॉप कर सका।इसके लिए काठे सर जी को मेरे तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद।





