राजधानी से जनता तक|कोरबा| जिले के उपनगरीय क्षेत्र बालको में कोरबा पुलीस ने फ्लैग मार्च निकाला जिसमे बड़ी संख्या में पुलीस के अधिकारी उपस्थित रहे जो विभिन्न जगहों से होकर गुजरी।

आचार संहिता लागू होने के साथ ही पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बालको नगर में अतरिक्त पुलीस अधीक्षक कोरबा, आर आई , सीएसपी कोरबा, निरक्षको के साथ पुलीस दल बल ने फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की है, बालको थाना से प्रारंभ फ्लैग मार्च नेहरू नगर – बालको हॉस्पिटल -सिविक सेंटर – इंदिरा मार्केट – भद्रपारा – परसा भांठा होते हुए बालको थाना में समाप्त हुई।
कोरबा पुलीस द्वारा निर्वाचन कार्य में विघ्न डालने वालों पर विशेष नजर रहेगी साथ ही जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर चेकिंग प्वाइंट बनाकर लगातर वाहनों की जांच जारी रहेगी।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com