17 को कांग्रेस की बैठक, फिर जारी होगी दूसरी सूची, 18 से 20 तारीख के मध्य आएगी दूसरी सूची

राजधानी से जनता तक । रायपुर । नवरात्रि की आगाज के साथ ही कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो गई है। अब दूसरी सूची 18 अथवा 20 अक्टूबर को जारी होगी। इसके पूर्व 17 तारीख को कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसके बाद आलाकमान से सूची जारी होगी।

पीसीसी सूत्रों की माने तो पार्टी के प्रत्याशी ऐतिहासिक मतों के साथ जीतकर आएंगे। पहले चरण की ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे। इधर पीसीसी प्रमुख दीपक बैज के अनुसार सात विधायकों की टिकट काटे जाने पर कहा कि सीईसी-हाई कमान ने निर्णय लिया है और जो निर्णय लिया गया है, वह हम सबको स्वीकार है। नवागढ़ सीट पर वर्तमान कांग्रेस विधायक का टिकट काटे जाने पर बैज ने कहा कि एक-एक सीट पर चर्चा कर फैसला लिया है। हाई कमान का निर्णय सबके लिए स्वीकार्य है, और कहीं नुकसान नहीं होगा। वहीं जगदलपुर सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने के सवाल पर कहा कि इसके लिए मंथन जारी है। चित्रकोट से पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि हाईकमान का निर्णय सर्वोपरी है। मैने पहले ही चित्रकोट की जनता से कहा चुका हूं कि चाहे मुझे टिकट मिले या नहीं मिले। यहां से जिस कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट मिले, उसे ऐतिहासिक मतों से जिताना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मुझ पर बस्तर के पूरे 12 सीटों के अलावा बाकी क्षेत्र की भी जिम्मेदारी है। इसलिए नामांकन भरने के बाद मैं चित्रकोट विधानसभा में प्रचार करने के लिए नहीं जाऊंगा। हमारे कार्यकर्ता और जनता चुनाव लड़कर, जीताकर देगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!