मतदाताओं को बताया मतदान नहीं करने का नुकसान

मतदाता जागरूकता अभियान

 

मतदाताओं को बताया मतदान नहीं करने का नुकसान

संवाददाता लक्ष्मी रजक

 

खैरागढ़ । खैरागढ़
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी एस राजपूत, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप आभा तिवारी तथा सहायक नोडल अधिकारी के के वर्मा के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई के द्वारा खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र 73 के अंतर्गत पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जिसके अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा बैनर, पोस्टर, रंगोली, नुक्कड़ नाटक, फैंसी ड्रेस तथा दीवाल लेखन के साथ ही स्कूली बच्चों ने आकर्षक पोस्टर के साथ रैली निकाल करके मतदान नहीं करने से क्या-क्या नुकसान होता है, इसकी जानकारी मतदाताओं को दिया गया परिवार, नगर,गांव में सभी को मतदान देने के लिए प्रेरित किया राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक संस्कार भवनानी, तरुण मोटवानी एवं वीर सिंह वर्मा की विशेष भूमिका रही।

error: Content is protected !!