सुविधा ऐप एवं सी विजिल ऐप के संबंध में चलाया गया जागरुकता अभियान
संवाददाता लक्ष्मी रजक
खैरागढ़। खैरागढ़ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीएस राजपूत के मार्गदर्शन में संयुक्त कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप आभा तिवारी सहायक नोडल अधिकारी स्वीप के के वर्मा के द्वारा खैरागढ़ के बस स्टैंड ,हाट बाजार एवं शुभम के मार्ट में आम नागरिकों एवं मतदाताओं को सुविधा एप तथा सी विजिल ऐप के संबंध में पंपलेट बाटकर जागरूक किया गया
SUVIDHA APP क्या है तथा इसकी उपयोगिता बताया गया
इस एप्लीकेशन के माध्यम से अभ्यर्थी अपना नामांकन फार्म एवं एफिडेविट ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी को एक slot का चयन कर निर्धारित तिथि एवं समय में भौतिक सत्यापन एवं नियत शुल्क की भुगतान हेतु रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष उपस्थित होना पड़ेगा
इस एप्लीकेशन का उपयोग कर रैलीसभा आदि की परमिशन भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है
सुविधा कैंडिडेट ऐप को एंड्रॉयड मोबाइल से डाउनलोड किया जा सकता है
C Vigil (आम नागरिक का अधिकार क्या है) आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में नागरिकों के सहभागिता बढ़ाने एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए आयोग द्वारा निर्मित सी विजिल एप्लीकेशन को और भी सशक्त बनाया गया है अब आम नागरिक आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की शिकायत लाइव फोटोग्राफ्स वीडियो के साथ-साथ ऑडियो क्लिप के माध्यम से भी कर सकते हैं यदि कोई नागरिक राज्य मे आचार संहिता उल्लंघन की कोई घटना देखता है तो सी विजिल एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए घटनास्थल की एक फोटो या 2 मिनट की वीडियो या ऑडियो क्लिप बना करके एप्लीकेशन के माध्यम से शिकायत कर सकता है शिकायत गुप्त रूप से भी की जा सकती है या ऐप में पंजीकृत होकर भी की जा सकती है पंजीकृत उपयोगकर्ता के रूप में शिकायत करने पर उपयोगकर्ता को शिकायत निराकरण के पश्चात इसकी सूचना भी दी जाएगी यह एप्लीकेशन आप नागरिकों के लिए मोबाइल पर उपलब्ध है सामान्य मामलों में शिकायत पर कार्यवाही 100 मिनट के भीतर पूरी कर शिकायतकर्ता को इसकी सूचना दी जाएगी।
