रामानुजगंज शहर में आज दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप से सोने-चांदी के गहनों से भरा हुआ बैग लूटकर आरोपी फरार, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस..

रामानुजगंज शहर में आज दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप से सोने-चांदी के गहनों से भरा हुआ बैग लूटकर आरोपी फरार, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस..

राजधानी से जनता तक/आनन्द कुमार/रामानुजगंज 

रामानुजगंज:- रामानुजगंज शहर में दिन-दहाड़े शंभू ज्वैलरी शॉप से उठाईगीरी की घटना को अंजाम दिया गया है जिससे शहर में सनसनी फ़ैल गई है। रामानुजगंज पुलिस के मुताबिक घटना में चार लोगों के शामिल होने की आशंका है।

सभी चेकपोस्ट और मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की सघन जांच किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।

बलरामपुर जिले में सभी कार और बाइक की तलाशी अभियान जारी

शहर के बीचोंबीच ज्वैलरी शॉप में लूट की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा जिले के सभी चेकपोस्ट और मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की सघन जांच किया जा रहा है। सभी वाहनों की बारिकी से तलाशी ली जा रही है। पुलिस के तरफ से दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

साढ़े नौ लाख रुपए के जेवरात की उठाईगीरी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि ज्वैलरी शॉप में करीब साढ़े नौ रूपए की सोने-चांदी के गहनों की उठाईगीरी कर फरार हुए आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। आरोपी झारखंड की तरफ फरार हुए हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Pankaj Gupta
Author: Pankaj Gupta

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज