राजधनी से जनता तक । रायपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु होते ही सभी पार्टियों के उम्मीदवार सहित निर्दलीय उम्मीद्वार भी बड़ी संख्या में नामांकन भरने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं। इसी बीच शनिवार को एक अजीब मामला सामने आया जब एक निर्दलीय उम्मीदवार 10- 10 रूपए के एक हजार सिक्के लेकर नामांकन भरने पहुंच गया।
दरअसल शनिवार को रायपुर की एक विधानसभा के लिए शंकरंचद हरचंदानी नामक व्यक्ति नामांकन भरने के लिए 10-10 रू के एक हजार सिक्के लेकर नामांकन कलेक्ट्रेट पहुंचा था। यह देखकर निर्वाचन कर्मचारी भी आवक रह गये और उन्हें फ ार्म भरने से मना कर दिया। इसके बाद शंकरचंद हरचंदानी नाराज होकर कलेक्ट्रेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए। बाद में किसी तरह उन्हें समझाकर भेजा गया।


Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com