उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी एस राजपूत कन्या शाला हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रशिक्षण कार्यक्रम में हुए शामिल

उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी एस राजपूत कन्या शाला हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रशिक्षण कार्यक्रम में हुए शामिल

संगवारी मतदान केन्द्रों और युवा मतदान केंद्र में महिला मतदान कर्मीयो के प्रथम चरण का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

संवाददाता लक्ष्मी रजक

 

खैरागढ़ । खैरागढ़ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी एस राजपूत ने कन्या शाला हायर सेकेंडरी स्कूल खैरागढ़ में विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओ को
सुचारू और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए अपनी सहभागिता निभाने कहा है संबंधित मास्टर ट्रेनर ने बताया की संगवारी मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त महिला पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है संगवारी मतदान केंद्र में महिला मतदाता, नवीन मतदान करने वाली युवतियों, दिव्यांग महिला तथा आदर्श मतदाताओं के लिए बनाया गया है इसी प्रकार युवा मतदान केंद्र नवीन मतदान करने वाले युवाओं के लिए बनया गया है उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी एस राजपूत ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि मतदान दल में निर्वाचन कार्य संपन्न कराने नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी गंभीरतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए यह जरूरी है कि सभी अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को ध्यानपूर्वक सुने एवं अमल में लाएं उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम और वीवीपेट बैलेट यूनिट मशीन की गतिविधियों को स्वयं संचालित कर देखने कहा
अपर कलेक्टर राजपूत ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला अधिकारियों से कहा कि संगवारी मतदान प्रक्रिया में महिलाओं की सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए संगवारी मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं संगवारी मतदान केन्द्र पर सुरक्षा से लेकर मतदान कराने तक की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी गई है इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि हर महिला को वोट देने का सुखद अनुभव हो ये उन्हें मतदान केंद्र तक लेकर आने की एक अच्छी पहल है ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो सके और मतदान के लिए महिलाओं का उत्साह बढ़े।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज