बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा के अधिकृत प्रत्याशी जनक लाल ध्रुव ने किसान मजदूर्, युवा, बुज़र्ग एव आम जनता से संपर्क साधना शुरू कर दिया

राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । देवभोग- बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर आम जनता से डोर टू डोर संपर्क साधना शुरू कर दिया है जनक ध्रुव तथा कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के द्वारा गांव-गांव में जाकर भेंट मुलाकात कर हाथ छाप में वोट करने के लिए आम जनताओं से अपील की जा रही है।

और साथ ही में तेल नदी पार छत्तीस गांवों में आज कुम्हड़ईकला ,कोदोभाठा , दीवान मुंडा, माडा गांव, बरही इन सभी गांवों में पहुंचने से पहले मां लंकेश्वरी की मंदिर बरही में मां के चरणों में माथा टेकर आशीर्वाद लिया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह देवी देवताओं के मंदिरों में भी जाकर आशीर्वाद लिया गया । साथ में आम जनता का आभार भी स्वीकार करते हुए कांग्रेस सरकार की योजनाओं को घर-घर जाकर बताया गया,और लोगों को हाथ छाप में बटन दबाने की भी अपील की गई।

आज नदी पार छत्तीस गांवों में जनसंपर्क अभियान जनक राम ध्रुव ने 36 गांव के मतदाता को साधने के लिए झाखरपारा मुख्यालय में पहुंचकर ध्रुव जी के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने आत्मीयतापूर्ण स्वागत किया । इसी बीच जनक ध्रुव जी ने क्षेत्रिय ग्रामीण आम जनताओं से संबोधित करते हुए कहा कि, मुझे जिस तरह से क्षेत्र के लोगों का अपार समर्थन देखकर भावुक हो गए निश्चित तौर पर हम भारी रिकॉर्ड मतों से दर्ज होगी। क्षेत्र के लोगों का छोटी मोटी समस्या को दूर करने का प्रयास किया गया आज जनता विश्वास कर रही है। जनता के दिलो में छाए हुए हैं ।और साथ ही आम जनता का भरपुर सहयोग मिल रहा है हालांकि ऐसे अनेक नेताओं को देखा गया है, चुनाव नजदीक आने पर जनता की समस्या का ध्यान आता है। लेकिन चुनाव जीत जाने पर उस क्षेत्र को पलट कर भी नही देखते लेकिन जनक राम ध्रुव में 2013 में चुनाव हारने के बाजूजूद भी क्षेत्र के लोगों से अलग लगाव था ।जो भी जनता की समस्या को दूर करने का भी प्रयास किया इसलिए जनता के दिलों दिमाग में है। उसके कार्य को लेकर प्रशंसा कर रही है ।जनता भली भांति जान रही है। इस क्षेत्र के जनता ध्रुव का अलग लगाव रखती है। इसी बजह से बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से जनक ध्रुव को एक बार फिर से जनता का सेवा करने का मौका मिला है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!