कोरबा। लखन लाल देवांगन जहां जा रहे हैं, लोग उन्हें घेर लेते हैं। पूछते हैं कि आप 10 साल कहां थे, अचानक वोट मांगने आ गए हैं। इससे लखन की मुश्किल बढ़ गई है। पहले प्रचार के दौरान उन्हें युवक ने घेरा, फिर महिलाओं ने घेर कर पूछा कि 10 साल कहाँ गायब थे। अब मामला श्रीवास समाज की बैठक का सामने आया है। यहां भी उनकी जमकर किरकिरी हो गई। लखन मंच पर बैठे थे और श्रीवास समाज के कुछ लोगों ने यह कहते हुए उनका विरोध कर दिया कि आखिर 10 साल कहां गायब थे। श्रीवास समाज के लिए इन्होंने किया क्या है, समाज का राजनीतिकरण क्यों किया जा रहा है। सामाजिक बैठकों में भी अब खरी खोटी सुननी पड़ रही है। समाज के लोग सवाल पूछ रहे थे कि भाजपा ने आखिर समाज को आज तक क्या दिया है। समाज का राजनीतिकरण क्यों किया जा रहा है। लखन की मौजूदगी में ही समाज के लोग आपस में नोक झोंक करते रहे। बताया जा रहा है कि इस घटनाक्रम के बाद समाज के पदाधिकारियों ने आवाज उठाने वाले कुछ सदस्यों पर कार्रवाई की गाज भी गिरा दी। दरअसल इन दिनों खासतौर पर कोरबा विधानसभा में भाजपा का जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। हालत यह है कि भाजपाइयों का चुनाव प्रचार में निकलना मुश्किल हो गया है। लखन समर्थकों के साथ जहां जाते हैं बुरी तरह से घिर जाते हैं। लोग सवालों की बौछार कर देते हैं और लखन बगलें झांकने लगते हैं।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com