चोरी का समान खरिदने वाले किराना व्यापारी गिरफ्तार

चोरी का समान खरिदने वाले किराना व्यापारी गिरफ्तार

 

किराना दुकान से सिगरेट, बीडी, गुटका एवं गल्ला में रखे चिल्हर पैसा करीबन 5000 रू. की चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

 

दोनो आरोपियों को भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर

गंगाराम पटेल

गंडई । दिनांक 18.11.2023 को प्रार्थी हसन खॉन पिता रसीद खॉन निवासी वार्ड क्र. 09 गंडई द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 17-18.11.2023 के दरम्यानी रात को गंडई बाजार एरिया में स्थित उसके किराना दुकान के शटर का ताला टुटा हुआ है एवं गल्ला में रखे चिल्हर पैसा करीबन 5000 रू. तथा दुकान में रखे फ्लेग सिगरेट 02 पुड़ा, गोला बीडी करीबन 05 पुड़ा नही है जुमला कीमती लगभग 10,000 रू. को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380, 411 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश’’ में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना से तत्काल टीम तैयार कर किराना दुकान में चोरी करने वाले का पता तलास किया गया व संदेही राहूल गायकवाड से सख्ती से पूछताछ किया गया जिनके द्वारा प्रार्थी के किराना दुकान का ताला तोडकर बीडी, सिगरेट एवं नगदी रकम की चोरी कर चोरी के समान को टीकरीपारा स्थित शंकर देवागन के किराना दुकान में बेचना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशादेही पर किराना व्यापारी शंकर देवागन से पूछताछ किया जिनके द्वारा राहूल गायकवाड से समान खरीदना बताने पर उसके किराना का चेक किया गया एवं चोरी के समान को जप्त किया गया। आरोपी (01) राहूल गायकवाड़ पिता चुन्टी पिता विरेन्द्र गायकवाड़ उम्र 19 साल साकिन वार्ड नं. 08 महामायापारा गंडई एवं चोरी का समान खरीदने वाले आरोपी (02) शंकर देवांगन पिता पिताम्बर देवांगन उम्र 40 साल साकिन वार्ड क्र. 12 टिकरीपारा गंडई को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
November 2023
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!