16 करोड़ से हो रहा रायगढ़ रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत चल रहा काम, सौंदर्यीकरण और यात्री सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी

राजधानी से जनता तक । रायगढ़ । केंद्र सरकार ने देश के 508 स्टेशनों को अमृत भारत स्कीम के तहत कायाकल्प करने की घोषणा की है। इसमें रायगढ़ रेलवे स्टेशन को भी रखा गया है। टेंडर होने के बाद काम भी शुरू हो चुका है। इसके तहत करीब 16 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण और यात्री सुविधाओं में इजाफा होगा। फिलहाल स्टेशन के सामने काम शुरू हो चुका है

पुराने रेलवे स्टेशनों में यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए भारतीय रेलवे ने अमृत भारत स्टेशन स्कीम शुरू की है। सारे प्रदेशों से चुने हुए 508 स्टेशनों की तस्वीर बदलने का काम शुरू किया गया है। रायगढ़ रेलवे स्टेशन को भी इसमें रखा गया है। स्टेशन के सामने पार्किंग और सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो चुका है। इस प्रोजेक्ट को गति शक्ति स्टेशन डेवलपमेंट डायरेक्टरेट देख रहा है। सेक्शन इंजीनियर इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। करीब 16 करोड़ की लागत से काम होना है।

 

स्टेशन के सामने का लुक पूरी तरह से बदल जाएगा। अंदर सभी प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। वेटिंग चेयर, शेड से लेकर वेटिंग रूम में भी सुविधाएं और साफ-सफाई बढ़ेगी। आधुनिक परिवेश के हिसाब से स्टेशन को कायाकल्प हो जाएगा। सामने की ओर खुदाई की जा चुकी है। यहां पिक एंड ड्रॉप के साथ पार्किंग के लिए अलग तरह का निर्माण होगा। बीच-बीच में गार्डन भी डेवलप किया जाएगा।

कनेक्टिंग रोड की बढ़ेगी चौड़ाई

स्टेशन तक पहुंचने वाली सडक़ों को भी चौड़ा किया जाना प्रस्तावित है लेकिन इस पर कोई खुलकर बताने को तैयार नहीं है। फिलहाल स्टेशन के सामने से तीन दिशाओं में सडक़ जाती है। इसकी चौड़ाई भी कम है। मालधक्का रोड की ओर जाने वाली सडक़ तो खराब है। सामने की रोड पर कुछ अतिक्रमण है। इसे भी हटाया जा सकता है। तब जाकर स्टेशन तक पहुंचने का रास्ता निर्बाध होगा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com