स्थानीय प्रशासन केयरटेकर मुख्यमंत्री के दबाव में : अजय चंद्राकर

राजधानी से जनता तक । पल्लवी मंडावी । रायपुर। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर कल 26 नवम्बर को एकात्म परिसर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा लगातार हम निर्वाचन प्रक्रिया और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन संबंधी मामलों को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत कर रहे हैं। लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो हम दिल्ली में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत करेंगे। निर्वाचन आयोग राजनीतिक पार्टियों को खासकर बीजेपी को कई जानकारियां भी नहीं दे रही है।

अजय चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्वाचन आयोग पर अमर्यादित टिप्पणी का भी स्पष्टीकरण निर्वाचन आयोग दी है। लेकिन हमारी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।


अजय चंद्राकर ने यह भी कहा कि स्थानीय प्रशासन केयरटेकर मुख्यमंत्री के दबाव में है। कार्रवाई नहीं करने वाले कलेक्टर और एसपी याद रखें। 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बन रही है। इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को नकार दिया है। इसलिए अब बौखलाहट में अधिकारियों को धमकी देने में उतार आए हैं। जिसकी शिकायत कांग्रेस निर्वाचन आयोग में करेगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com