गोयल ग्रुप द्वारा लगातार चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान

आज दुर्गुकोंदल थाना व उसके आसपास के क्षेत्र में चला सफाई अभियान

दुर्गुकोंदल। तहसील क्षेत्र में गोयल ग्रुप द्वारा संचालित श्री बजरंग आयरन ओर माइंस द्वारा क्षेत्र में लगातार चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान। आपको बता दें कि गोयल ग्रुप के माइंस प्रबन्धन द्वारा विगत सोलह नवम्बर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है । खदान प्रबन्धन द्वारा खदान क्षेत्र के आसपास के ग्रामों में साफ सफाई का कार्य कर ग्रामीणों को स्वच्छता के सम्बंध में समझाईश भी दी जा रही है।

आपको बता दें कि अब तक माइंस प्रबन्धन द्वारा हाहालद्दी, पड़गाल, भुड़कागुडुम, चाहचाड़ गांव के साथ साथ दुर्गुकोंदल के बाजार पारा, और चौक तथा सरकारी दफ्तरों के आसपास सफाई का कार्य किया गया है। आज ग्राम मेड़ो और दुर्गुकोंदल थाना तथा बीएसएफ कैम्प के आसपास सफाई का अभियान चलाया गया इसके साथ ही स्वामी आत्मानन्द विद्यालय प्रांगण व दुर्गुकोंदल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास भी खदान के कामगरों ने झाड़ू लगा कर चूना इत्यादि का छिड़काव कर साफ सफाई का कार्य किया । माइंस के प्रबंधक भोजराम बंजारे ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीस नवम्बर तक सफाई अभियान चलाया जाएगा ताकि खदान क्षेत्र के आसपास के ग्रामों की सफाई तो हो ही साथ ही वहां के रहवासियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित भी किया जा सके।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!