पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है, कारीगरों और शिल्पकारों को मिल रहा सहयोग

राजधानी से जनत तक । खैरागढ़ । खैरागढ़ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना को 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर लॉन्च किया गया है पीएम विश्वकर्मा योजना का पूरा नाम पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है इस योजना के माध्यम से उन सभी लोगों को लाभ दिया जाएगा जो विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आते हैं सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय से संबंध रखने वाले पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को टूल किट खरीदने के लिए 15,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी इसके अलावा लाभार्थियों को सरकार द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाएगी प्रतिदिन के अनुसार ट्रेनिंग के दौरान लाभार्थियों को 500 रुपए का अनुदान भी दिया जाएगा यह योजना विश्वकर्मा समुदाय के लोगों को रोजगार की दर में बढ़ोतरी करने और बेरोजगारी दर को कम करने में सहायता करेगी पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को पीएम विश्वकर्मा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद ही उन्हें योजना का लाभ मिल सकेगा

विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक शिल्प में जुटे शिल्पकार और कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि वह अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस को सही से बाजार में पहुंचा सकें इस योजना के माध्यम से लाभार्थी को टूल किट खरीदने के लिए 15,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, इसके अलावा 5% की ब्याज दर पर भी 3 लाख रुपए तक का लोन दो किस्तों में दिया जाएगा ताकि शिल्पकार और कारीगरों की आर्थिक सहायता कर उनके जीवन स्तर को और बेहतर बनाया जा सके और उनकी आय में वृद्धि की जा सके

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 के अंतर्गत इन लोगों को मिलेगा फायदा
भारत के ग्रामीण शहरी क्षेत्र के कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्म योजना के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी इस योजना के अंतर्गत 18 पारंपरिक व्यवसाय को शामिल किया गया है ताला बनाने वाले हथौड़ा और टूलकिट निर्माता सुनार कुम्हार मूर्तिकार मोची राज मिस्त्री डलिया बनाने वाले चटाई बनाने वाले झाडू बनाने वाले पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले नाई
मालाकार धोबी दर्जी मछली का जाल बनाने वाले कारपेंटर नाव बनाने वाले
अस्त्र बनाने वाले लोहार

5% ब्याज पर मिलेगा 3 लाख का लोन पीएम
विश्वकर्म योजना के अंतर्गत
कारीगरों और शिल्पकारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा 3 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा यह लोन लाभार्थी को दो किस्तों में दिया जाएगा योजना के पहले चरण में कामगारों को 5% ब्याज दर से 1 लाख रुपए का लोन मिलेगा वहीं दूसरे चरण में 2 लाख रुपए का लोन कोलेटरल फ्री क्रेडिट सपोर्ट, डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए इंसेंटिव और मार्केटिंग सपोर्ट के माध्यम से मान्यता दी जाएगी वित्त वर्ष 2023-24 से 2027-28 तक प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना पर 13,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे जिससे देश भर में लगभग 30 लाख पारंपरिक कारीगरों को लाभ मिलेगा

पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत मिलने वाले फायदे पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से देश के कामगारों और शिल्पकारों को कई फायदे होंगे विश्वकर्मा सामुदायिक संबंध रखने वाली सभी जातियों जैसे लोहार, कुम्हार, नाई, मछली पकड़ने वाले, धोबी, मोची, दर्जी आदि को लाभ मिलेगा इस योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा जो कि बेसिक और एडवांस्ड ट्रेंनिंग से संबंधित होगा ऐसे लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी जो खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं लाभार्थी की पहचान करने के लिए उन्हें ट्रेनिंग सर्टिफिकेट एवं आईडी कार्ड भी दिया जाएगा लाभार्थियों की पहचान की जा सके इस योजना के अंतर्गत 15,000 रुपए का टूल किट प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कोलेटरल फ्री एंटरप्राइज डेवलपमेंट लोन भी दिया जाएगा जो कि दो किस्तों में मिलेगा पहला 1 लाख रुपए जोकि 18 महीनों के पुनर्भुगतान पर दिया जाएगा इसके अलावा दूसरी किस्त 2 लाख रुपए तक का लोन 30 महीने के पुनर्भुगतान के लिए दिया जाएगा सरकार इस योजना के तहत कारीगरों को मार्केटिंग सपोर्ट भी देगी इसके लिए नेशनल कमिटी फॉर मार्केटिंग क्वालिटी सर्टिफिकेशन, ब्रांडिंग और प्रमोशन, ई-कॉमर्स लिंकेज, ट्रेड फेयर ऐड, विचारों ऑन मार्केटिंग गतिविधियों जैसी सेवाएं भी प्रदान की जाएगी
इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता प्राप्त कर रोजगार की दर में वृद्धि होगी और बेरोजगारी दर में कमी आएगी ट्रेनिंग का लाभ प्राप्त होने से विश्वकर्मा समुदाय के लोग अच्छा पैसा कमा सकेंगे जिससे उनके आर्थिक स्थिति में सुधार होगा पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सिर्फ भारत के निवासी ही पात्र होंगे इस योजना में विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली 140 जातियां आवेदन करने के लिए पात्र होंगे
देश के सभी कारीगर एवं शिल्पकार पीएम विश्वकर्मा के तहत पंजीकरण करने के लिए पात्र होंगे सरकारी सेवा में कार्यरत लोग इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे अन्य किसी राज्य सरकार या केंद्र सरकार की क्रेडिट आधारित योजना का लाभ प्राप्त कर रहे उम्मीदवार इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए केवल एक परिवार का एक सदस्य ही इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड राशन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र बैंक खाता विवरण पासपोर्ट साइज फोटो मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज