ग्राम पंचायत चिचोली सचिव को लापरवाही बरतने नोटिस जारी.. साथ ही सस्पेंड करने प्रस्ताव बनाकर भेजने निर्देश

राजधानी से जनता तक । सारंगढ़-बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिचोली के आश्रित ग्राम सलौनीखुर्द के गौठान में चारा-पानी के अभाव में गौवंश मरा पड़ा था और उन्हें गौठान के अंदर बने डबरी नुमा तालाब में कुत्ता नोंच-नोंचकर खा रहा था। जिसका खबर हमारे चैनल में प्रमुखता से दिखाया गया और सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया था तथा उनसे सवाल किया गया था। जिसके बाद मामलें में संज्ञान लेते हुए पंचायत सचिव हेमा साहू को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के जिला जनपद सीईओ हरिशंकर चौहान के निर्देश में ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिलाईगढ़ की ओर से नोटिस जारी किया गया ।

और उनसे दो दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। जिसमें संतोषजनक जवाब नहीं देने पर वर्गीकरण,नियंत्रण तथा अपील नियम 1966में निहित प्रवधानों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कही गई हैं।
वहीं दूसरी ओर जिला सीईओ हरिशंकर चौहान ने मीडिया को बताया कि उक्त मामलें में बिलाईगढ़ जनपद सीईओ द्वारा सचिव को नोटिस जारी किया गया हैं , सचिव के जवाब पश्चात प्रस्ताव बनाकर पंचायत सचिव को सस्पेंड करने के लिए जिला सचिव को भेजने निर्देश दिया गया हैं।
बहरहाल ऐसे में अब देखना होगा कि जवाब आने के बाद सचिव को सस्पेंड किया जाएगा ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2023
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!