नवागांव में कार्तिक पूर्णिमा पर किया गया मड़ई मेला का आयोजन

राजधानी से जनता तक । तिल्दा नेवरा । सिमगा ब्लॉक से कुछ ही दूरी में स्थित ग्राम पंचायत नवागांव में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कार्तिक पुन्नी के समय जय बाबा देवता जन सेवा समिती व ग्राम वासियो की सहयोग से इस वर्ष भी मेला मड़ाई का आयोजन किया गया। जो की ग्राम नवागांव मे बाबा देवता का मंदिर स्थित हैं। उनमें मनवाच्छित बाबा देवता की प्रतिमा विराजमान है। यह मंदिर गांव के बाहर में है। गांव व आसपास के श्रद्धालुओं में भगवान के प्रति आस्था का क्रेंद बना रहता है। जहां पर साखक्षात भगवान नवगांव में ही विराजमान है। उनकी समाधि भी मंदिर के पास ही बनी हुई है।

लोगो का मानना है की बावा देवता उस गांव की लोगों की अपनी कृपा दृष्टी बनाये रखता है। यही नहीं जो भी भक्तगण श्रद्धा पूवर्क सच्चे मन से बावा देवता की पूजा अर्चना करता है। उनको मनोकामना अवश्य ही पुर्ण होती है। समितीयो व ग्राम वासीयों द्वारा कार्तिक पुन्नी में प्रति वर्षाअनुसार मडाई मेला का आयोजन किया जाता है। इसी के क्रम में मड़ाई मेला का आयोजन आज मंगलवार के दिन समिती के सदस्यों द्वारा किया गया था जिसमे की बहुत ही सुंदर रूप से यादव और यदु समाज के लोगो ने अपने आपको अच्छी तरह वेश धारण कर गड़वा गाजे बाजे में दोहा बोलते हुए नृत्य करते हुये दिखे और गांव व आसपास के लोगों ने मड़ाई मेला का आनंद उठाया आपको बता दे की यादव समाज और यदु समाज के लोगों द्वारा अपने लाठियों को आकर्षक फूलो के. साथ सजाया गया था। मड़ाई मेला में दूर दूर से लोग आये थे जो की बहुत ही आकर्षक लग रहा था दुकाने भी खुब सजे थी जिसमे मिठाई की दुकाने, हॉटल की दुकाने खिलौने की दुकाने, बलून, झूला, चार्ट सेटर, सब्जी दुकाने के अलावा बहुत सी दुकाने लगी हुई थी। गांव की महिलाओ, पुरूषों के अलावा छोटे छोटे बच्चों ने खूब मौज मस्ती की बावा देवता की पुजा पाठ कर मड़ाई मेला में धुम धुम कर मेला का आनंद उठाया कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिती व ग्राम वासियों का भरपुर सहयोग रहा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!