राजधानी से जनता तक । तमनार । राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना के बढ़ावा के उद्देश्य से बहु भाषावाद के तहत भाषा उत्सव का आयोजन राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़, जिला परियोजना कार्यालय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्त्रोत तमनार के मार्गदर्शन में किया गया।
माध्यमिक शाला भगोरा के प्रधान पाठक श्री बाबूलाल भगत शिक्षक रामखिलावन तुरकाने, श्री रमेश कुमार साहू एवं श्री देवेंद्र नाथ गुप्ता तथा सभी विद्यार्थी गण उड़ीसा के तुलसी साहू शासकीय हाई स्कूल तिलिया, लखनपुर , झारसुगुड़ा के विद्यार्थी गण से मोबाइल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी संस्कृति विषय पर विस्तार से चर्चा की। जिसमे हाई स्कूल तिलिया के प्रधान अध्यापक तुलसी साहू एवम उनके स्टाफ ने बच्चों के बातचीत में पूरी तरह से सहयोग किया।
बच्चों ने अपने यहां की संस्कृति , वेशभूषा, धार्मिक स्थल आदि जानकारियों का आदान प्रदान किया।
बच्चों ने अपने यहां के राजकीय गीत भी गाए।
बॉर्डर क्षेत्र होने के कारण दोनों प्रदेश के विद्यार्थी कुछ हद तक एक दूसरे के भाषा को समझते हैं तथा बोल भी लेते हैं। अतः जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बात किया गया तो दोनों प्रदेशों के विद्यार्थी गण बहुत उत्साहित होकर एक दूसरे से जानकारी साझा किये एवं नई भाषा को सीखने के संकल्प के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



