राजधानी से जनता तक । धर्मेन्द्र महंत । लैलूंगा । छत्तीसगढ़ के कद्दावर आदिवासी नेता और कुनकुरी विधायक होंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री,उन्हें भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।विष्णुदेव साय रायगढ़ लोकसभा से कई बार सांसद रह चुके हैं और मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य भी रह चुके हैं।संघ के करीबी होने का लाभ उन्हें मिला है।
विष्णुदेव साय पहली मर्तबा अपने गांव बगिया से 1989 में पंच चुने गए थे।इसके बाद उन्होंने तपकरा से 1990 में विधानसभा चुनाव लडा और जीतकर अविभाजित मध्यप्रदेश के विधानसभा सदस्य बने।इसके बाद 1999 में वे 13 वीं लोकसभा के लिए रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए। उन्हे पार्टी ने 2006 में पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष भी बनाया।बहरहाल विष्णुदेव का नाम तय होते ही अब सारी अटकलों पर विराम लग गया है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



